ICS Analysis

नरेंद्र मोदी के पहले साल में भारत की चीन-नीति का आँकलन

जैसा हम जानते हैं, भारत-चीन संबंध पिछले दो दशकों से लगातार  सामान्य  होने की ओर अग्रसर हैं और इनमें कई महत्त्वपूर्ण परिवर्तन भी हुए हैं। मई 2014 में जब नई सरकार ने अपना पदभार संभाला, उसके कुछ पहले और बाद भारत-चीन सीमा पर दो बड़ी घटनाएं हुईं और उसी दौरान चीन की तरफ़ से भारत के दो उच्च-स्तरीय दौरे भी हुए। पहला दौरा प्रधानमंत्री ली ख:छियांग ने मई 2013 में किया, जबकि दूसरा दौरा चीनी राष्ट्रपति शी चिंपिंग  द्वारा सितंबर 2014 में किया गया। कुल मिलाकर अगर देखा जाये, तो भारत-चीन संबंध संतुलित रहे हैं, स्थिति को संभाला गया। विवादित सीमा को भारत की कमज़ोरी बनाने की कोशिश की जा सकती है, परंतु दोनों पक्ष इस मसले को बातचीत के द्वारा हल करने के पथ पर अग्रसर हैं और मेरा मानना है कि, इस बात की संभावना बहुत कम है कि सीमा विवाद को सुलझाने के लिए कोई भी देश ताक़त का इस्तेमाल करेगा।

Download

© 2019 ICS All rights reserved.

Powered by Matrix Nodes