ICS Analysis

सीमा के जरिये भारत-चीन व्यापार: जेलेप ला की संभावनाएं

भारत और चीन के बीच नाथु ला के जरिये व्यापार शुरू हुए एक दशक बीत चुका है। इसके बावजूद भारत इससे जुड़े कई पहलुओं पर अनिर्णय की स्थिति में है। आपसी व्यापार के जिन पहलुओं पर वह फैसले नहीं पा रहा है, उनमें सबसे अहम है, इस क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास। इस व्यापार मार्ग पर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की इच्छाशक्ति उसमें कम दिखती है, जबकि चीन ने इस इलाके में सड़क निर्माण में गजब की फुर्ती दिखाई है। इसके बावजूद नाथु ला के जरिये होने वाले व्यापार का संतुलन भारत के पक्ष में ही है ।इस पेपर का मकसद पहले तो नाथु ला के जरिये होने वाले भारत-चीन व्यापार में असंतुलन की संभावित वजहों पर रोशनी डालना है। इसके अलावा इसमें नाथु ला के जरिये होने वाले आपसी व्यापार में तुलनात्मक तौर पर भारतीय बढ़त से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी। पर्चे में भारत और चीन के बीच व्यापार को और बढ़ाने के लिए जेलेप ला को खोलने का कारगर विकल्प भी सुझाया गया है।

Download

© 2019 ICS All rights reserved.

Powered by Matrix Nodes